बिहार चुनाव 2025: नवरात्रि के बाद एनडीए की बैठक में सीट बंटवारे पर होगा मंथन – जीतन राम मांझी

Admin
मांझी ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार और उत्तर प्रदेश सरकारों के काम की तारीफ की।जीतन राम मांझी

वाराणसी में एमएसएमई सेवा पर्व-2025 के दौरान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जनता को गुमराह करते हैं और संविधान के खिलाफ काम करते हैं।

वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में रविवार को आयोजित ‘एमएसएमई सेवा पर्व-2025: विरासत से विकास’ कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय एमएसएमई मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर अब तक कोई चर्चा नहीं हुई है।
उन्होंने बताया कि नवरात्रि के बाद एनडीए की बैठक होने वाली है, जिसमें सीट बंटवारे को लेकर फैसला लिया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय उच्च शिक्षा मंत्री को बिहार चुनाव का प्रभारी बनाया गया है, जबकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं।

पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव से जुड़े सवाल पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि “हम पारदर्शी नजर से राजनीति करते हैं, जबकि तेजस्वी और उनकी पार्टी का दृष्टिकोण पूरी तरह अलग है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि राजद नेता तेजस्वी यादव कभी संविधान तो कभी एसआईआर जैसे मुद्दों पर जनता को भ्रमित करने का काम करते हैं।

मांझी ने कहा कि अब बिहार की जनता सब समझ चुकी है — तेजस्वी के पास विकास का कोई ठोस एजेंडा नहीं है, वे केवल अव्यवहारिक बातें कर जनता को गुमराह करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे नेता ही वास्तव में संविधान की भावना को आहत करते हैं और दूसरों पर बेबुनियाद आरोप लगाते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहतर तरीके से विकास कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम में मांझी ने सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि देश की जीडीपी में एमएसएमई क्षेत्र का योगदान लगभग 30% है, जबकि विनिर्माण में 35% और निर्यात में 45% की भागीदारी है।

उन्होंने कहा कि एमएसएमई सेक्टर रोजगार सृजन के मामले में कृषि के बाद दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है। अब तक उद्यम पंजीकरण पोर्टल पर 6.8 करोड़ से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं, जिनसे लगभग 29 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है। सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही 74 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और केंद्रीय एमएसएमई राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे की उपस्थिति में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) और राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (NSIC) के बीच विपणन के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।
इससे पहले सुबह नमो घाट पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।

कार्यक्रम में शोभा करंदलाजे ने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत” के संकल्प को साकार करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण स्वदेशी को बढ़ावा देने और महात्मा गांधी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने की दिशा में है।

उन्होंने बताया कि एमएसएमई क्षेत्र देश के रोजगार सृजन में प्रमुख भूमिका निभा रहा है, और तकनीक, ऋण, टूलकिट व कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से उद्यमियों को सशक्त बना रहा है।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने पीएम विश्वकर्मा, पीएमईजीपी और उद्यम पंजीकरण जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि ये पहलें भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।

Share This Article
Leave a comment